राजस्थान में धीमा और तेलंगाना में तेज गति से शांतिपूर्ण मतदान जारी

नई दिल्ली,राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक सूबे में 6.11 फीसदी मतदान हुआ। कई जगहों से ईवीएम के खराब होने की सूचना मिल रही हैं। सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर अपना-अपना वोट डाल चुके हैं। अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीएसपी उम्मीदवार के निधन से वहां वोटिंग नहीं हो रही है। बीकानेर के किसामीदेसर में ईवीएम में साढ़े दस बजे के आसपास तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते कुछ देर वोटिंग थम गई। पोलिंग बूथ अधिकारियों ने सूचना पर मशीन को बदला, जालोर के अहोर में बूथ संख्या 253 और 254 पर ईवीएम में गड़बड़ी आ गई थी, जिसे लेकर मतदाताओं ने बवाल काटा।
तेलंगाना में 10.15 फीसदी मतदान
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कुल 119 सीटों पर शुक्रवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। सुबह 9.30 बजे तक 10.15 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.97 फीसदी मतदान हुआ था। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। तेलंगाना के मु्ख्य चुनाव आयुक्त रजत कुमार के अनुसार मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। राज्य के 31 जिलों में 32,815 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ। राज्य में 2.8 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से लगभग आधी महिलाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *