बदजुबानी बंद कर हाईकोर्ट के फैसले इन्तजार करें कांग्रेस- भाजपा

रायपुर,भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कांग्रेस नेता चुनाव नतीजे आने से पहले ही होश खो बैठे हैं और धमकी भरी भाषा बोलकर खुद को अलोकतांत्रिक साबित कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह कांग्रेस के अलोकतांत्रिक चरित्र और गुण्डागर्दी का परिचायक है। शर्मा ने कहा कि एक ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के प्रशासनिक अफसरों को बिना हैसियत हिदायत और धमकी देने की घिनौनी और शर्मनाक हरकत करने पर उतर आए हैं तो दूसरी ओर इसी पार्टी के एक जिला अध्यक्ष ने कांकेर के चारामा में एक व्यापारी को धमकी दी है कि ‘11 दिसंबर के बाद तुमको बताऊंगा कि मैं कौन हूं?‘ अपने खिलाफ चुनाव आयोग की तरफ से हुई एफआईआर से बिफरे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी ऐसी ही भाषा बोल चुके हैं कि ‘11 दिसंबर के बाद हम बताएंगे कि कौन जेल के अंदर रहेगा?‘
उधर, विधि सेल प्रभारी नरेश गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका लगाने पर प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस पार्टी उच्च न्यायालय गई है यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है इस पर हमें कुछ नहीं कहना है लेकिन उच्च न्यायालय में जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी को ईवीएम को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कर देना चाहिए और न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *