मुंबई,बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का छोटे पर्दे पर आने वाला मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। खबर है कि कौन बनेगा करोड़पति बहुत जल्द ऑफ एयर हो जाएगा। गौरतलब है कि कि केबीसी 3 सितंबर 2018 को प्रारंभ हुआ था और चूंकि यह शो 12 हफ्तों की सीरीज में प्लान किया गया था अत: अब इसका समय पूरा होने जा रहा है। इसलिए खबर यह आ रही है कि इस शो का आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को प्रदर्शित होगा। वैसे भी इस बार केबीसी को वो टीआरपी नहीं मिल सकी है जो कि पिछले सीजनों में मिलती रही है। फिलहाल की बात करें तो यह शो हफ्ते की टीआरपी में छठे नंबर पर है जबकि पहले नंबर पर ‘नागिन 3’ और ‘कुंडली भाग्य’ शो दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बताया जा रहा है कि केबीसी की जगह अब ‘पटियाला बेब्स’ और ‘लेडीज स्पेशल’ शो आएंगे।
गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 अब अपने अंतिम दौर में पहुंचा