रायपुर,केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि राफेल पर यूपीए सरकार द्वारा तय दर से 9 फीसदी कम में एन डी ए सरकार ने राफेल विमान का करार किया है। पहले तो कांग्रेस रक्षा जरूरत के इस सौदे को लटकाती रही और जब तैयार हुई तो फिर उसे दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कांग्रेस राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़ कर रही है। इनके यहां बिना दक्षिणा के कोई काम नहीं होता।
प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिव भक्ति पर कहा कि इनका दोहरा चरित्र देश की जनता देख रही है। राहुल महाकाल की शरण मे जा रहे हैं । शिव मंदिर जा रहे हैं और उनके शशि थरूर जैसे नेता आस्था पर आघात करते हुए निम्न स्तर की बातें कर रहे हैं। शिवलिंग पर बिच्छू और चप्पल जैसे शब्द बोल रहे हैं । ये नहीं चलेगा। प्रसाद ने मानवाधिकार के मामले में कहा कि जब नक्सली मारे जाते हैं तो दंतेवाड़ा से दिल्ली तक शोर मचाते हैं और जब जवान शहीद होते हैं तो एक शब्द नहीं निकलता । क्या जवानों का कोई मानवाधिकार नहीं है, उनके परिवार का कोई मानवाधिकार नहीं है ? श्री प्रसाद ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार ने दस साल में माओवादियों के खिलाफ निर्णायक कदम नहीँ उठाये। सोनिया गांधी ने उनके प्रश्रयदाता को अपना सलाहकार मंडली में शामिल कर रखा था ।
कांग्रेस कर रही देश की सुरक्षा से खिलवाड़,बगैर दक्षिणा कांग्रेस में कोई काम नहीं होता : प्रसाद