सबिंत पात्रा कि पीसी को चुनाव आयोग ने माना आचार सहिंता का उल्लंघन

भोपाल,भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की विशाल मेगा मार्ट के सामने आयोजित पत्रकार वार्ता को लेकर पार्टी कि मुश्किले बढ गई है, कांग्रेस कि शिकायत को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई जांच रिर्पाट मे उन्हे आचार सहिंता का उल्लंघन करने का दोषी माना है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर की रिपोर्ट में संबित पात्रा कि पत्रकार वार्ता को अवैधानिक माना गया है, जिसमे मामला दर्ज कराने के निर्देश जारी किये गये है। मामले मे जानकारी के अनुसार संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कलेक्टर ने शनिवार देर शाम जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी, इस रिपोर्ट मे कलेक्टर ने समय से पहले कार्यक्रम शुरु करने को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बीजेपी को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है, जिस पर एडीएम ने धारा 188 में कार्रवाई किये जाने कि सिफारिश की है। मामले मे पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गये है, जिसमे पुलिस को आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश कि गई है। गोर तलब है कि शनिवार को राजधानी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेस मामलें में कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत पर मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने मामलें में जांच के आदेश दिये थे। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने मामलें में सख्ती दिखाते हुए मामलें में कलेक्टर भोपाल सुदाम खाडे से उसी दिन शाम तक रिपोर्ट तलब की थी। गोरतलब है कि बीजेपी द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेस को लेकर कांग्रेस ने इसे आचार सहिंता का उल्लघंन बताते हुए इसकी शिकायत की चुनाव आयोग से की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *