पंजाब में कल एक दिन का शोक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज,अमरिंदर ने रद्द किया विदेश का दौरा कल पहुंचेंगे अमृतसर,रेल मंत्री ने बीच में छोड़ा US दौरा स्वदेश लौट रहे

अमृतसर,यहां धोबी घाट के पास जोड़ा फाटक पर दशानन दहन के समय हुए बड़े रेल हादसे के बाद पंजाब सरकार ने कल एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस बीच यहाँ अफरा-तफरी के बीच राहत और बचाव के कार्य शुरू किये गए हैं। इधर,मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह शनिवार सबेरे यहाँ पहुंचेंगे,उन्होंने अपनी खाड़ी देशों के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक को रद्द कर दिया है। इस दौरे पर इज़रायल के साथ वाटर मैनजमेंट पर महत्पूर्ण MOU भी करने वाले थे। इस बीच यहाँ के लोग कैप्टेन को अपने बीच देखना चाहते है,वह यहाँ से अरुण जेटली को हराकर सांसद भी रहे थे। पंजाब सरकार ने मृतकों के परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता का एलान किया है। वह घायलों का सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज भी कराएगी। उधर,रेल मंत्री पियूष गोयल अपनी विदेश यात्रा को रद्द कर भारत लौट रहे हैं,जबकि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा आज रात यहाँ पहुंच रहे हैं।इधर,बड़ी तादाद में घायलों के अस्पताल पहुंचने से पंजाब सरकार ने आसपास के जिलों गुरदासपुर और तरनतारन से डॉक्टरों की टीम को अमृतसर बुलाया है ताकि राहत और बचाव के कामों में कोई कोताही न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *