रमन सरकार ने खेती को बनाया लाभ का धंधा

रायपुर,भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीप शर्मा ने आज कहा की डा. रमन सिंह सरकार ने किसानों के लिए जितने काम किये हैं वह शायद दुनिया में एक उदाहरण हो सकता है.समूचे विश्व में जहां खेती घाटे का सौदा हो गया है वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले पंद्रह वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा किये गए किसान कल्याणकारी कार्यों के कारण खेती न केवल सम्मानजनक बल्कि अब क्रमशः लाभ का सौदा हो गया है.कांग्रेस की सरकार जहां करीब 7-8 हज़ार करोड के बजट में मात्र 260 करोड़ रुपया यानी बजट का मात्र 3 प्रतिशत धान खरीदी में लगाते थे, जबकि भाजपा सरकार करीब 85 हज़ार करोड़ के बजट में ग्यारह हज़ार करोड़ से अधिक का धान खरीदा है जो कुल बजट का 13 प्रतिशत से भी अधिक है.कांग्रेस की सरकार कुल उत्पादित धान का मात्र 10 प्रतिशत खरीदते थे, भाजपा की सरकार अब कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत धान खरीद रही है. प्रदेश सरकार धान पर 300 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दे रही है. उसके अलावा समर्थन मूल्य में की गयी वृद्धि से अब यहां धान की कीमत 2100 रूपये प्रति क्विंटल के आसपास (2070 तक) पहुंचना प्रदेश शासन के कार्यों का बेहतरीन उदाहरण है.प्रदेश में पिछले 15 वर्षों में कुल 9 करोड़ टन से भी ज्यादा धान खरीदी की गयी है. धान खरीदी का यह आंकडा अब 28 लाख टन से बढ़ कर 83 लाख टन अधिकतम तक पहुचा है (औसत 60 लाख टन). जबकि कांग्रेस के शासन में बमुश्किल 6 लाख टन धान खरीद पाते थे. उसका भी भुगतान किस तरह करते थे वह बताने की ज़रुरत नहीं है. उसके भ्गुग्तान में महीनों लग जाते थे. जबकि अब न केवल ऑनलाइन भुगतान हो रहा है बल्कि एटीएम से जहां चाहें वहाँ पैसा प्राप्त करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *