ग्वालियर आये सिंधिया,शाम को किया शाही शमी पूजन

ग्वालियर, सिंधिया राज परिवार अपने परम्परागत शाही अंदाज़ में दशहरे का पर्व मना रहा है सिंधिया राजवंश के पूर्व महाराज और केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर में सिंधिया रियासत के जमाने के राजपरिवार के सदस्यों और सरदारों के साथ दशहरे पर शस्त्र पूजन किया शाम को सिंधिया अपनी राजसी पोशाक में महल से मांडरे कि माता स्थित सिंधिया परिवार के दशहरा मैदान पहुंचे।

जहाँ पहले से मौजूद राजपरिवारों के सदस्यों ने परम्परागत ड्रेस में कार्निस बजा कर उनका स्वागत किया गया। वह साल में एक राजसी वेशभूषा में नजर आते हैं। बाद में राजपुरोहितों ने शमी का पूजन कराया फिर सिंधिया ने तलवार से शमी बृक्ष को स्पर्श किया बाद में इसके पत्ते लूट कर सभी ने एक दूसरे को दशहरे की मुबारकबाद दी इस दौरान सिंधिया ने कहा इस बार जनता प्रदेश में बदलाव लाएगी। सिंधिया राजपरिवार कि दशहरे कि ये परम्परा लगभग 400 साल पुरानी है पहले सिंधिया रियासत की राजधानी उज्जैन में थी लेकिन जब महाराजा महादजी राव सिंधिया पानीपत के युद्ध से जीतकर लौटे तो उन्होंने ग्वालियर को राजधानी बनाया. मुग़ल बादशाह पर इन्फ्लुएंस बढ़ने के बाद महाराज दौलतराव सिंधिया के जमाने से इस शाही दशहरे का आयोजन होता आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *