बुआ और बबुआ से अच्छे मोदी -अमर सिंह

कानपुर,सपा से बेदखल हो चुके राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए प्रचार करुंगा। अमर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश पर तंज कसा कि बुआ और बबुआ से मोदी बेहतर विकल्प है। दलील दी कि इन दोनों की सरकार बनी तो एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग होगा। कानपुर में प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सपा महासचिव अमर सिंह ने कई सियासी तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा के समर्थन के लिए किसी पद की जरूरत नहीं है।
आजम खां के खिलाफ एफआईआर यात्रा लेकर निकले अमर ने कहा कि तेल के दामों में बढ़ोतरी वैश्विक है। एससी-एसटी एक्ट सुप्रीम कोर्ट ने लागू किया है, इसका भाजपा व पीएम से लेना-देना नहीं है। युवा हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। देर रात वह लखनऊ रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि आजम के खिलाफ रिपोर्ट न दर्ज होने पर आगे की रणनीति बनाएंगे। सांसद अमर सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस सीएम की भी नहीं सुनती है। इस कारण मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद आजमगढ़ के सीईओ ने पूर्वमंत्री आजम खां की टिप्पणी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। यूपी की पुलिस ठीक रहे तो नेताओं की बदनामी नहीं होगी। इस दौरान अखिलेश से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा के बारे में अमर सिंह ने कहा कि सेक्युलर मोर्चा से मेरा कोई भी राजनीतिक संबंध नहीं है। अगर होता तो राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान मेरे कहने पर वह भाजपा के पक्ष में मतदान करना था। उन्होंने ऐसा नहीं किया था। तब से मेरी बातचीत नहीं हुई है। उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध अभी भी हैं। मायावती का बंगला शिवपाल को दिया जाना एक प्रक्रिया का हिस्सा है, इस बेवजह राजनीति से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुलायम व अखिलेश को आजम की टिप्पणी पर विरोध करना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *