भाजपा विधायक की धमकी अगर 80 % रोजगार गुजरातियों को नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

अहमदाबाद,कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के बाद अब भाजपा के करोड़पति विधायक राजेन्द्र चावडा ने राज्य में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. भाजपा विधायक का एक अक्टूबर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि फैक्ट्रियों में स्थानीय और उत्तर भारतीयों के बारे में सर्वे करवा रहे हैं.
साबरकांठा जिले के ढुंढर गांव में 14 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद राज्य के कई जिलों में उत्तर भारतीयों पर हमले शुरू हो गए थे. जिसकी वजह से देशभर में गुजरात और भाजपा की छवि धूमिल हुई है. उत्तर भारतीयों पर हमलों को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं. उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को जिम्मेदार ठहराने वाली भाजपा को अब उसी के विधायक ने कठघरे में खड़ा कर दिया है. हिम्मतनगर से भाजपा विधायक राजेन्द्रसिंह चावडा का 1 अक्टूबर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बकौल राजेन्द्रसिंह “मैं सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी लेता हूं, ढुंढर समेत आसपास के 50 गांवों के लोग यहां मौजूद हैं. इन गांवों के लोगों की मौजूदगी में कहता हूं कि 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे.” 28 सितंबर को ढुंढर गांव में दुष्कर्म की घटना के बाद 1 अक्टूबर को भाजपा विधायक राजेन्द्रसिंह ने यह बयान दिया था. राजेन्द्रसिंह चावडा के इस बयान ने अब भाजपा को भी कठघरे में खड़ा कर दिया. है जो अब तक उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को जिम्मेदार ठहरा रही थी.सामने आए वीडियो में राजेन्द्रसिंह कह रहे हैं कि वह फैक्ट्रियों में सर्वे करवा रहे हैं, उसमें यदि 80 प्रतिशत स्थानीय लोग नहीं मिले तो जरूरत पड़ने पर आंदोलन करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *