हर्षा भारतकोठी बने भारत के 56वे ग्रांड मास्टर

अहमदाबाद,इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में चौंथे राउंड में भारत के वर्तमान राष्ट्रीय नेशनल जूनियर चैम्पियन हर्षा भारत कोठी नें खिताब के बड़े दावेदार तजाकिस्तान के ग्रांड मास्टर फारुख ओमाण्टोव को पराजित करते हुए अपने ग्रांड मास्टर खिताब का इंतजार खत्म कर लिया। पिर्क डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले हर्षा नें शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और खतरे उठाए और एक समय जब उनका राजा खतरे में नजर आ रहा था पर फारुख उसका फायदा लेने के लिए कुछ गलत चालें चल गए और हर्षा नें एक शानदार जीत दर्ज कर दी। इसके पहले हर्षा नें पहले ही तीनों ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिए थे और अब उन्होने 2500 रेटिंग का आंकड़ा छूते हुए भारत के 56वे ग्रांड मास्टर होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में 16 देशो के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है और टॉप सीड उक्रेन के मार्टिन कार्वस्टीव को दी गयी है। भारतीय खिलाड़ियों में कार्तिक वेंकटरमन ,रोहित ललित बाबू ,जीए स्टेनी और हर्षा पर सबकी नजरे है। जबकि महिला खिलाड़ियों में मेरी गोम्स और नंधिधा पीवी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *