कोल्ड स्टोरेज संचालक को गोली मारकर लूटने बाले बदमाश दबोचे गए 18 लाख और हथियार भी बरामद

ग्वालियर,शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी अजय गुप्ता के साथ हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने शुक्रवार को शाम खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार लूट की सनसनीखेज वारदात को एक स्थानीय आलू कारोबारी रामवीर कुशवाह ने यूपी के पेशेवर अपराधियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मुताबिक, आलू कारोबारी रामवीर कुशवाहा को व्यवसाय में लगातार घाटा हो रहा था ।इससे उबरने के लिए उसने लूट की वारदात की प्लानिंग शुरू कर दी थी। उसे पता था कि कोल्ड स्टोरेज कारोबारी अजय गुप्ता के पास रात में ज्यादा कैश रहता है। उसने कई दिनों तक अजय गुप्ता की कोल्ड स्टोरेज के पास रेकी की। क्योंकि वह खुद भी आलू का कारोबार करता है इसलिए उसका कोल्ड स्टोरेज में आना-जाना था। पूरी प्लानिंग के बाद उसने यूपी के वृंदावन के कुछ बदमाशों से संपर्क किया और 24 सितंबर की रात वारदात को सनसनीखेज तरीके से अंजाम दिया । घटना के सीसीटीवी फुटेज भी कोल्ड स्टोरेज में लगे कैमरे में कैद हुए थे। इसके आधार पर पुलिस ने बाई साहब की पाएगा, पाटणकर का बाड़ा में रहने वाले रामवीर कुशवाहा को सबसे पहले राउंडअप किया । उसके कब्जे से करीब नौ लाख से ज्यादा की नकदी और एक अल्टो कार मिली। इसके अलावा देवेंद्र ठाकुर, आकाश शर्मा और राधे सिंह को यूपी से गिरफ्तार किया गया । एसपी श्री भसीन के अनुसार अभी इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । फिलहाल, चारों आरोपियों के कब्जे से 18 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है । पकड़े गए बदमाशों से दो कट्टे और एक पिस्टल के अलावा जिंदा राउंड भी पुलिस को मिले हैं । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वारदात के तुरंत बाद ही बदमाशों ने रकम मे हिस्सा बांट कर लिया था। कार को बदमाश सागर ताल रोड पर छोड़ कर आए थे जबकि कोल्ड स्टोरेज में बदमाश पैदल ही घुसे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *