आवारा पशु मामले में कलेक्टर, एसपी हाईकोर्ट में हाजिर हुए

जबलपुर,शहर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं के सिलसिले में जवाब पेश करने जिला कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह और नगर निगम आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला व्यक्तिगत रुप से हाईकोर्ट के न्यायाधिपति एस.के. सेठ एवं न्यायाधिपति अंजुली पालो की युगलपीठ के समक्ष हाजिर हुए। कलेक्टर ने युगलपीठ को बताया कि शहर के तमाम कांजी हाऊस भरे हुए हैं, नए कांजी हाऊस के लिये स्थान सुनिश्चित किया जा रहा है। आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने युगलपीठ को आश्वस्त किया कि इस मसले से निपटने के लिये कमेटी बनाकर मॉनिटरिंग की जाएगी और छ: सप्ताह में पालना रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि पुलिस के संबंध में नगर निगम की तरफ से भ्रमित किया जा रहा है। निगम जब भी बल की डिमांड करता है तो उपलब्ध कराया जाता है। यदि कोर्ट द्वारा कोई दिशा-निर्देश दिया जाता है तो पुलिस पूरी तरह उसका पालन करेगी और नगर निगम को पूरा सहयोग करेगी। उभय पक्षों के पक्ष सुनने के बाद युगलपीठ ने इस मामले की सुनवाई ६ सप्ताह के लिये स्थगित कर दी और कम्प्लाईंस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि अधिवक्ता सतीश वर्मा की जनहित याचिका में गुरूवार को सुनवाई हुई। यह मामला शहर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं की उपयुक्त धरपकड़ नहीं होने से जुड़ा है। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने कलेक्टर और एसपी को हाजिर होने का निर्देश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *