भोपाल, प्रदेश के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की तरफ से विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने की सौगंध खाई जाएगी लिपिकों की पहली सौगंध सभा 23 सितंबर को शहडोल जिला मुख्यालय पर होगी। इसकी रूपरेखा शुक्रवार को भोपाल में जारी कर दी गई है। इसमें आगामी चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को वोट नहीं देने का संकल्प दोहराया जाएगा। इसकी चेतावनी लिपिक पहले ही दे चुके हैं।
सभा में लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य व रिश्तेदार हिस्सा लेंगे। लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने बताया कि कैबिनेट में कमेटी की अनुशंसा लागू करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जिलों में सौगंध सभा कर भाजपा उम्मीदवारों को वोट नहीं देने का संकल्प दोहराएंगे। सूत्रों ने कहा कि 23 को होने वाली सौगंध सभा में अनूपपुर व उमरिया जिले के लिपिक भी शामिल रहेंगे। प्रदेश के लिपिक वेतन में असमानता, क्रमोन्नति, पदोन्नति व नियुक्ति आदेशों में भिन्नता खत्म करने की मांग पर अड़े हैं। सरकार ने इन असमानताओं को खत्म करने रमेशचंद्र शर्मा कमेटी बनाई थी। कमेटी ने लिपिकों के हित में 23 अनुशंसाएं की हैं जो लागू नहीं हुईं। इसको लेकर लिपिक नाराज हैं। बीते दिनों भोपाल में वित्त मंत्री के बंगले का घेराव करने गए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मंत्रालय के सामने भी ये विरोध दर्ज करा चुके हैं। अब यह बात दीगर है कि लिपिकों कि सभा पर सरकार और चुनाव आयोग दोनों कि नजर रह सकती है.