गैस धमाके से अमेरिका के 39 भवनों में लगी भीषण आग

वॉशिंगटन,तेज गैस धमाके से अमेरिका के 39 भवनों में भीषण आग लग गई जिससे उस क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मैसाचुसेट्स इलाके में घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एक 18 साल के लड़के की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की खबर है। लॉरेंस में लिओनेल रोंडन नाम के 18 वर्ष के किशोर की विस्फोट से मौत हो गई। उसे बोस्टन अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना गुरुवार शाम 5 बजे के आसपास शुरू हुई, जब लॉरेंस, एंडोवर और नॉर्थ एंडोवर टाउन की इमारतों में कई विस्फोट हुए। खबकों के मुताबिक, विस्फोटों का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जांचकर्ता अभी भी यह पता लगाने में जुटे हैं कि वास्तव में हुआ क्या है।
मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि कम से कम 23 विस्फोट हुए हैं, जो विभिन्न इमारतों व घरों में हुए हैं, हालांकि स्थानीय मीडिया ने बताया कि ज्यादातर विस्फोट आसपास के इलाकों में हुए हैं। सुरक्षाबलों ने स्थानीय निवासियों से गैस की गंध आने या आग पकड़ने का संदेह होने पर फौरन घरों को खाली करने का आग्रह किया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अग्निशमन विभाग के प्रमुख माइकल मैन्सफील्ड ने कहा कि एंडोवर में 25 और 30 के बीच और लॉरेंस में कम से कम 18 अग्निशामक गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी हुई हैं। एंडोवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट एडवर्ड गाइ ने कहा कि यह एक तरह से किसी गैस से सबंधित मामला है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि अगर उन्हें गैस की गंध आए तो वे घर से बाहर निकल जाएं और 911 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *