हिमाचल में स्कार्पियो लुढक़ने से 11 लोगों की मौत

शिमला,हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली के पास हुये एक सडक़ हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। शवों को निकाला जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिला के मनाली इलाके में यह हादसा उस समय पेश आया, एक जीप में सवार होकर नौ लोग मनाली से रोहतांग होते हुये चंबा जिला के पांगी की ओर जा रहे थे। कि रास्ते में बर्फबारी होने की वजह से चालक अपने वाहनएचपी 47 ,7000 से नियंत्रण खो बैठा व उनकी स्कार्पियो जीप राहनीनाला में गहरी खाई में गिर गई। जिससे जीप में सभी सवार मारे गये । मरने वालों में पांच पुरूष,तीन महिलायें व तीन बच्चे हैं। उनके शवों को निकाला जा रहा है। अब तक पांच शवों को निकाला जा चुका है। उसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिये कुल्लू लाया जायेगा। पुलिस मौका पर पहुंच चुकी है। राहत व बचाव कार्य जारी हैं।
डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पुलिस दल मौके पर शवों को निकालने के काम में जुट गया है और पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में भी जुट गई है। उन्होंने बताया कि मृ्तक के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
मृतकों में कल्पना देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी शौर, आयुष्मान (2वर्ष) पुत्र राकेश कुमार निवासी शौर, मोनिका (23वर्ष) निवासी कुफा, अंजना (30 वर्ष) पत्नी मुकेश कुमार निवासी बिष्ठो, नक्श (डेढ़ वर्ष) पुत्र मुकेश कुमार निवासी बिष्ठो, प्रेमराज (29वर्ष) पुत्र मान सिंह निवासी ग्रोस्ती, धर्म सिंह (40वर्ष) पुत्र चैधरी राम निवासी चचोली, कुंती (7वर्ष) पुत्री धर्म सिंह निवासी चचोली, मीना (22वर्ष) पत्नी राजेश कुमार शामिल हैं। दो शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *