मुम्बई,विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इंडिया अगले साल जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारतीय टीम मेजबान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सीमित ओवरों के मुकाबले खेलेगी।
टीम इंडिया जनवरी में होने वाले इस दौरे में 5 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा.
दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई, तीसरा वनडे 28 जनवरी को माउंट मौंगानुई, चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन और पांचवां वनडे 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के बाद दोनों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टी-20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंगटन, दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा मैच 10 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा।
इससे पहले भारत ने 2013-14 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। उस दौरे पर कीवी टीम ने भारत को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से हराया था।
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 23 जनवरी, नेपियर
दूसरा वनडे: 26 जनवरी, माउंट मौंगानुई
तीसरा वनडे: 28 जनवरी, माउंट मौंगानुई
चौथा वनडे: 31 जनवरी, हैमिल्टन
पांचवा वनडे: 3 फरवरी, वेलिंग्टन
टी-20 सीरीज
पहला टी-20: 6 फरवरी, वेलिंग्टन
दूसरा टी-20: 8 फरवरी, ऑकलैंड
तीसरा टी-20: 10 फरवरी, हैमिल्टन ।
जनवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया,वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी
