कल्याण, मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर तथा टिटवाला आदि क्षेत्रों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों के बीच दहशत फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 9 बजकर ३१ मिनट पर करीब 2 से 3 मिनट तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसके कारण घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भूकंप के कारण कई घरों में बर्तन वगैरह गिरने की भी घटनाएं हुई है. हालांकि भूकंप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पता चला है कि भूकंप का केंद्र बिंदु रायगढ़ जिले में था और 2.8 रिक्टर स्केल पर ये भूकंप हुआ था. बहरहाल ठाणे जिले में भूकंप के झटके आने से लोगों के बीच बेचैनी का माहौल है. मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से कोयना क्षेत्र भूकंप जोन में आता है और कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मगर कल्याण-डोंबिवली आदि शहरों में भूकंप के झटके ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है. आश्चर्य की बात यह है कि भूकंप होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
कल्याण-डोंबिवली शहर में भूकंप के झटके
