शिरडी, साई भक्तों का दावा है कि साईं बाबा ने मंदिर की दीवार पर उनको साक्षात दर्शन दिए हैं। भक्त कह रहे हैं कि द्वाराका माई मंदिर की दीवार पर उन्हें अचानक साई बाबा की तस्वीर दिखी। तस्वीर दिखने की बात जैसे ही लोगों को समझ में आई, वहां इतनी भीड़ इक्ट्ठा हुई की मंदिर को रात भर खुला रखना पड़ा। मामला बीते बुधवार की रात का है। अभी भी भारी संख्या में लोग वहां जुटे हुए हैं ताकि वह इसका हिस्सा बन सकें। वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि साईं कि जैसी तस्वीर आमतौर पर नज़र आती है, वैसी ही तस्वीर दीवार पर दिखाई दे रही थी और ये तस्वीर कुछ मिनटों के लिए नहीं बल्कि करीब तीन घंटों के लिए दीवार पर मौजूद थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि साईं उसे और बाकी के भक्तों को आशीर्वाद देने आए थे। साईं ट्रस्ट के संजय साईं नाथ का कहना है कि साईं के भक्तों को आज भी लगता है कि साईं आज भी हमारे बीच हैं। वो इसे चमत्कार मानने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके दिखाई देने के मामले में सच्चाई है और भक्तों को हमेशा से साईं के होने का अहसास होता रहा है।