तीन साल से जमे दस उपनिरीक्षकों के तबादले,देर शाम जारी की सूची

छिंदवाड़ा,जिले में तीन साल या उससे अधिक थानों में पदस्थ उपनिरीक्षकों के तबादले आदेश पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने शुक्रवार शाम जारी कर दिए है। बताया जा रहा है कि इन उपनिरीक्षकों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन विधानसभा क्षेत्रों में भेजा गया है जहां वे पहले पदस्थ नहीं थे। शुक्रवार शाम जारी हुई सूची के मुताबिक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पदस्थ 10 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें उपनिरीक्षक अनिल कुमार उइके चौकी हिवरखेड़ी से अमरवाड़ा, अब्दुल गफूर खान कोतवाली से हर्रई, कृष्ण कुमार डोंगरे जुन्नारदेव से चौरई, गंगाराम चन्द्रवंशी रक्षित केन्द्र से चौकी उमरानाला, घसीटा प्रसाद डेहरिया अमरवाड़ा से कुंडीपुरा, जितेन्द्र यादव रक्षित केन्द्र से पांढुर्णा, मनोज कुमार बघेल रक्षित केन्द्र से चौकी सांवरी, महेन्द्र कुमार मिश्रा कोतवाली से चौरई, लखनलाल अहरवार चौकी धनौरा बटकाखापा से जुन्नारदेव, उपनिरीक्षक शंकरलाल उइके सांवरी चौकी से थाना चांद में पदस्थ किए गए है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और उपनिरीक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी होनी है। जिस पर मंथन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक एक दो दिन में बाकी बचे उपनिरीक्षकों की तीसरी स्थानांतरण सूची जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *