शैलजा के करीब आने उनके पति से की की थी मेजर हांडा ने दोस्ती

नई दिल्ली,दिल्ली में हुए भारतीय सेना के एक मेजर की पत्नी के हत्याकांड मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मेजर निखिल राय हांडा के बारे में पुलिस ने बताया कि सेना में मेजर हांडा के ज्यादा दोस्त नहीं थे। लेकिन वह फेसबुक पर काफी सक्रिय रहते थे और इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह 2015 में शैलजा के संपर्क में आए। पुलिस के अनुसार अपने एक कॉमन फ्रेंड की टाइमलाइन पर पहली बार मेजर हांडा ने शैलजा की तस्वीर देखी थी। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का दावा है कि इसके बाद हांडा ने शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी से दोस्ती की, जिससे वह उनके घर पर होनेवाली पार्टियों में शामिल हो सकें। वह नगालैंड में द्विवेदी के घर अक्सर आते-जाते रहते थे।
मेजर द्विवेदी और हांडा के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था जबतक कि पति ने हांडा और अपनी पत्नी के बीच विडियो कॉल को नहीं देखा। पुलिस ने बताया कि विडियो देखने के बाद मेजर द्विवेदी ने हांडा से दोबारा घर नहीं आने को कह दिया। पुलिस का दावा है कि आर्मी में कुछ साल के बाद मेजर हांडा का करियर ढलान पर आ गया। उनका आखिरी दो साल पूरी तरह से इस कोशिश में बीता कि कैसे भी शैलजा का उसके पति से तलाक हो जाए और वह उसके साथ नई जिंदगी शुरू कर सकें।
पुलिस का कहना है कि शैलजा को राजी करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ विवाद की कई पटकथाएं लिखीं जिससे उसे (शैलजा) लगने लगे कि उसकी शादी में सब ठीक-ठाक नहीं है। दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने दावा किया कि उन्होंने बताया कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान थे और मजबूरन ऐसी स्थिति में आ चुके थे जिसमें शैलजा को खत्म करने के अलावा उन्हें कोई दूसरा विकल्प नहीं सूझ रहा था। मेजर हांडा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों तक उन्हें अपने पति पर शक हुआ था लेकिन आमने-सामने बात हुई तो पति ने उन्हें अपनी बातों से मना लिया। पुलिस ने कहा कि पत्नी ने बताया कि उन्हें अपने पति पर पूरा भरोसा था। हांडा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हम दोनों में कुछ भी गलत नहीं था। हमारी एक खुशहाल फैमिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *