सेना के शहीद जवान औरंगजेब के पिता का ऐलान 72 घंटे में मेरे बेटे के कातिल नहीं मरे तो मैं लूंगा बदला

श्रीनगर,बेटे की शहादत के बाद पिता का जज्बा और देश के प्रति समर्पण पहले की तुलना में बढ़ गया है। भारतीय सेना से रिटायर पिता के जांबाज बेटे औरंगजेब की जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने अगवा कर हत्या कर दी थी। पिता मोहम्मद हनीफ का साहस देखिए वह खुद दहशतगर्दों से लोहा लेने के लिए तैयार बैठा हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह आतंकियों को मारकर बेटे की शहादत का बदला ले। उन्होंने कहा कि अगर अगले 72 घंटों में बेटे के कातिल नहीं मारे गए तो मैं खुद उनसे बदला लूंगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ईद की छुट्टी पर घर जा रहे राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। औरंगजेब के पिता हनीफ खुद सेना में रह चुके हैं। हनीफ ने अब बेटे की मौत का बदला लेने का ऐलान किया है। उन्होंने मोदी सरकार से औरंगजेब के हत्यारे आतंकियों को मार गिराने की अपील करते हुए कहा है मैं मोदी सरकार को 72 घंटे का समय देता हूं। अगर इस दौरान उन्होंने मेरे बेटे के कातिलों को नहीं मारा तो मैं खुद बदला लूंगा।
पहला वीडियो: नेता मरवा रहे लोगों को
इस बीच, औरंगजेब के पिता के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार के पास बहुत बड़ी ताकत है। कश्मीर में 2003 से आज तक आतंकियों का सफाया नहीं हो पाया। यहां के नेता अपनी सीट के लिए लोगों को मरवा रहे हैं। इन नेताओं को कश्मीर से हटाया जाए।
दूसरा वीडियो: बेटे ने पूरी की कसम
पिता हनीफ को सेना के अधिकारी से कहते हुए दिखाया गया कि मेरी आपसे ये दरख्वास्त है कि कश्मीर के लुटेरों को बाहर करो। यहां जात-पात की बात नहीं है। हम कश्मीर को इस तरह जलने नहीं दे सकते। कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा कैसे दिखता है? हमारे हिंदुस्तान का झंडा क्यों नहीं नजर आता? ईद के मौके पर हमें शोक मनाना पड़ रहा है। मेरे बेटे की नमाज-ए-जनाजा में 10 हजार लोग आए। पूरा देश उसका मातम मना रहा है। मेरे बेटे ने जो कसम खाई थी, उसने वो पूरी की। उसने देश के लिए अपना सिर कटा दिया।
हत्या से पहले का वीडियो वायरल
एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि औरंगजेब की हत्या के अगले दिन यानी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो उनकी हत्या से ठीक पहले का लग रहा है। इसमें औरंगजेब से आतंकी सेना में उनके काम, तैनाती की जगहों और जिन एनकाउंटर्स में उन्होंने हिस्सा लिया उसके बारे में पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। डेढ़ मिनट का यह वीडियो किसी जंगल का दिखाई दे रहा है। इसमें औरंगजेब को पेड़ से बांधे दिखाया गया है। वीडियो में औरंगजेब नीली जींस और टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, संभवत: हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी हो सकते हैं। हालांकि, किसी भी आतंकी को इसमें नहीं दिखाया गया, जबकि उनकी आवाजें आ रही है।
शव पहुंंचा गांव, पसरा सन्नाटा
शहीद औरंगजेब का शव शनिवार को उनके गांव पुंछ पहुंचा। इस दौरान पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों की आंख में आंसू थे और साथ ही बदले की आग भी। औरंगजेब को शनिवार को पुंछ में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव गुरुवार को पुलवामा से बरामद हुआ था। उनके सिर और गर्दन पर गोलियों के निशान थे। शुक्रवार को आतंकियों ने हत्या से पहले की औरंगजेब की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर उन्हें मारने से पहले ली गई थी।
पुलवामा से पुलिसकर्मी का अपहरण
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और आस-पास के इलाके में आतंकी काफी सक्रिय हैं। आतंकवादियों ने बुधवार देर रात एक स्थानीय नागरिक और पुलिसकर्मी को भी अगवा कर लिया था। इन दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। अगवा पुलिसकर्मी की पहचान मोहम्मद इश्क अहमद के रूप में की गई है और वह एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) है, जबकि, दूसरे की पहचान नहीं की जा सकी है।
सीमा पार से गोलीबारी, एक जवान शहीद
– पाकिस्तानी गोलीबारी में स्थानीय नागरिक की भी मौत
पूरे देश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। देशभर में लोग एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं। वहीं कश्मीर ईद के मुबारक मौके पर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सैनिक औरंगजेब और पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बाद पाकिस्तान ने फिर बड़ी हिमाकत की है। नौशेरा में सीमा पार से हुई फायरिंग 21 वर्षीय बीएसएफ के सिपाही विकास गुरुंग शहीद हो गए है। विकास मणिपुर के रहने वाले थे। जवान विकास पाकिस्तान की फायरिंग में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। श्रीनगर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प जारी है।
नमाज के बाद पत्थरबाजी
वहीं, श्रीनगर और अनंतनाग में नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और आतंकी संगठन आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए गए। इस दौरान झड़प में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि जंगलामांडी इलाके में हुई झड़प में घायल बाराकपोरा गांव के शेराज अहमद ने श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
नहीं बदली गई ईद की मिठाई
पाकिस्तान की तरफ से ईद के दिन भी सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है। इसी वजह से अटारी-वाघा बॉर्डर पर, ईद के मौके पर हर साल पाकिस्तानी सैनिकों के साथ निभाई जाने वाली मिठाई की अदला-बदली की रस्म नहीं हुई। भारत की तरफ से हर साल पाकिस्तान को मिठाई देकर ईद की बधाई दी जाती है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान पाक के जवानों को मिठाई खिलाकर उनके साथ ईद की खुशिया बांटते थे। लेकिन, पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन की वजह से इस बार मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया गया।
केंद्र आज कर सकता है बड़ी कार्रवाई का ऐलान
जम्मू और कश्मीर में युद्ध विराम को लेकर केंद्र सरकार विचार-मंथन कर रही है। इस बीच केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि ईद के बाद रविवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा कि घाटी में युद्धविराम के उल्लंघन के मसले पर मैं रविवार को बोलूंगा। लोगों को हर कीमत पर सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ईद पर सीजफायर पर चुप्पी साधते हुए रविवार को इस संबंध में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। एक दिन पहले गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कश्मीर के मौजूदा हालात की जानकारी दी थी। इस दौरान एकतरफा सीजफायर पर भी बात हुई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह जिम्मेदारी सरकार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सिविल सोसायटी की भी है। इसे लेकर हमें अलर्ट रहना होगा, क्योंकि सीमा पार से कभी भी कोई हरकत हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *