आगर मालवा,भारतीय जनता पार्टी के नेता व्यक्तिगत रूप से इस तरह की टिप्पणी करते हैं। जो जन सामान्य को अच्छी नहीं लगती हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कमलनाथ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कमलनाथ- अनाथ हैं। उनका कोई नाथ नहीं है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा की तुलना उन्होंने गंगू तेली से कर दी।
भारतीय युवा मोर्चा द्वारा युवा संकल्प अभियान का शुभारंभ आगर मालवा जिले से शुरू हुआ। इस यात्रा के शुभारंभ के पूर्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे और सांसद मनोहर ऊंटवाल ने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की। यात्रा को संबोधित करते हुए कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्थानीय नेता सज्जन वर्मा पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा सांसद मनोहर ऊंटवाल बोले नाथ अनाथ और सज्जन वर्मा गंगू तेली
