मोदी के भिलाई दौरे को देख सुरक्षा सलाहकार ने ली एसटीएफ बघेरा में बैठक
भिलाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या दिनों दिन गंभीर हो रही है, इससे निपटने के लिए चार राज्यों की टीम संयुक्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए केन्द्रीय स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ प्रवास व भिलाई आगमन की संभावित तिथि 14 जून है। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जैसा कि बताया जा रहा है 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई में आईआईटी की नींव रखेंगे और जयंती स्टेडियम में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार गुरुवार को डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी के साथ भिलाई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नक्सली समस्या और एसटीएफ बघेरा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग ली।
चार राज्यों की फोर्स का संयुक्त मोर्चा
पीएम के सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए नस्कलियों के खिलाफ बनाए जा रहे प्लान के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों तेलंगाना, ओडि़शा व महाराष्ट्र की फोर्स के साथ मिलकर संयुक्त मोर्चा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माओवादियों को खत्म करने का नया प्लान बनाया गया है लेकिन प्लान के बारे में विस्तार से नहीं बता सकते। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे अभियान की भी सराहना की।