भारत-पाक सीमा पर युद्ध विराम की सहमति

नई दिल्ली , भारत-पाक सीमा पर अब गोलीबारी नहीं होगी।सीमा पर तनाव के बीच मंगलवार को पाकिस्तान और भारत के डीजीएमओ शांति कायम रखने पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पर पिछले कुछ समय से जारी गोलीबारी की घटनाओं में कई आम नागरिक मारे गए हैं। पड़ोसी देश की हिमाकत का भारतीय जवानों ने जबर्दस्त जवाब दिया है और उन्हें काफी नुकसान भी पहुंचाया है। भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने आज शाम 6 बजे हॉटलाइन से भारतीय डीजीएमओ से बात की और सीमा पर सीजफायर करने पर सहमत हो गए।
पाकिस्तानी डीजीएमओ के आग्रह के पर भारतीय सेना के डीजीएमओ ने बात की। दोनों अधिकारियों ने सीमा पर शांति बहाल करने और मौजूदा तनावपूर्ण माहौल को सुधारने के लिए ईमानदार प्रयास करने पर सहमत हुए। दोनों डीजीएमओ ने 2003 के सीजफायर समझौते को लागू करने पर भी सहमत हुए। दोनों अधिकारी इस बात पर भी एकमत नजर आए कि अब सीमा पर दोनों पक्षों की ओर से सीजफायर उल्लंघन नहीं किया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने बैठक में इस बात पर भी सहमति जताई कि अगर किसी कारण से स्थिति बिगड़ती है तो सीमा पर माहौल को खराब नहीं किया जाएगा और हॉटलाइन से संपर्क और लोकल कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग के जरिए इसे सुलझाया जाएगा।
बता दें कि रमजान के महीने में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। कुछ दिन पहले बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से सहमे पाक ने गोलाबारी रोकने का अनुरोध किया था पर एक बार फिर से उसने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में गत बुधवार को 4 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल हो गए थे। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू , कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय गांवों और सीमा चौकियों पर आज मॉर्टार से गोले दागे गए थे और जमकर गोलीबारी की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *