ट्यूशन फीस पर भी अब 18 % जीएसटी
जबलपुर,इंजीनियिंरग, मेडीकल आदियों के प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग क्लासेस की फीस जीएसटी की परिधि में हैं तथा उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, ऐसा निर्देश जीएसटी के एडवांस रूलिंग प्राधिकरण-एथॉरिटी फॉर एडवांस रुलिंग ने जारी किया हैं। यह निर्देश जीएसटी काउंसिल के पूर्व निर्णय की-शैक्षणिक संस्थाओं को जीरो जीएसटी लगेगा-के खिलाफ हैं। […]