लोकसभा चुनावों से पहले संघ पर आएगी भव्य फिल्म,बाहुबली के लेखक ने लिखी कहानी

मुंबई,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर एक बड़े बजट की फिल्म बन रही है। इसका लेखन बाहुबली के लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद कर रहे हैं। वह बाहुबली श्रृंखला की फिल्मों के निर्देशक एस. राजामौली के पिता और जाने-माने लेखक हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी लिखने से पहले उन्होंने संघ पर बड़ी रिसर्च की और अब जो कहानी लिखी है, उसमें संघ की विचारधारा, देश और समाज के लिए किए जा रहे उसके योगदान आदि को विस्तार से बताया गया है। फिल्म का नाम ‘संघ’ या ‘भगवाध्वज’ रखा जा सकता है। हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसे एक साल से भी कम समय में बना लिया जाएगा, ताकि लोकसभा चुनावों से पहले संघ की विचारधारा का प्रचार किया जा सके और संघ के बारे में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया जा सके। इस फिल्म की पटकथा संघ प्रमुख मोहन भागवत को दिखा दी गई है। उन्होंने फिल्म बनाने के लिए हरी झंडी पिछले दिनों प्रदान कर दी थी। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए तक जा सकता है, क्योंकि इसे ‘बाहुबली’ की तरह भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक संघ की ओर से बता दिया गया है कि फिल्म का स्वरूप ऐसा होना चाहिए कि देश और विदेश में इसकी धूम हो सके। विजेंद्र प्रसाद की संघ से काफी करीबी रही है। हाल ही में संघ के आनुषांगिक संगठन भारतीय चित्र साधना की ओर से कराए गए फिल्म महोत्सव में भी प्रसाद ने शिरकत की थी और संघ नेताओं के साथ मंच साझा किया था। संघ सूत्रों का कहना है कि प्रसाद की कहानियों में भारतीय सांस्कृतिक विविधता और भारत का गौरवशाली इतिहास झलकता है। संघ पर आधारित फिल्म के लिए भी विजेंद्र के नेतृत्व में 27 लोगों की टीम ने रिसर्च की और फिल्म की कहानी लिखने में सात महीने का समय लगा है। जल्द ही फिल्म के कलाकार व निर्देशक का नाम घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *