अयोध्या में बनेगा राम मंदिर- मोहन भागवत

छिंदवाड़ा,अयोध्या में राम मंदिर बनेगा यह मंदिर संपूर्ण विश्व को आचरण की मर्यादा सिखाने वाला होगा उक्ताशय की बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक डॉ.मोहन भागवत ने मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले की चौरई तहसील के पास सिहोरामाल गांव में बनने वाले श्रीरामेश्वरम पूजा धाम के शिलान्यास अवसर पर कही। डॉ.भागवत नागपुर से कार द्वारा महाराजा ऑफ नागपुर राजे मुधो भोसले के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे थे। इस धाम के निर्माण का बीड़ा शहर के नरेंद्र साहू, विवेक साहू बंटी परिवार ने उठाया है। महाराजा ऑफ नागपुर राजे मुधो भोसले की सिहोरामाल स्थित जमीन पर यह धाम बनाया जाएगा जो दो साल में बनकर तैयार होगा। धाम में भगवान शिव की 51 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण होगा। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ.भागवत ने भारत की संस्कृति की महिमा को रखते हुए कहा कि मंदिर ज्ञान, भक्ति, मन की शुद्धता और शक्ति के केंद्र होते हैं। सिहोरा में बनने वाला श्रीरामेश्वरधाम इसका ही प्रतीत होगा। मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी राम मंदिर बनेगा और यह मंदिर विश्व को आचरण की मर्यादा सिखाने वाला होगा। उन्हेंने कहा कि भारत देश का नाम तीन भरत पर है। पहले भरत भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत थे जो ज्ञान के प्रतीक थे, दूसरे भगवान राम के भाई भरत थे जो बंधु भाव के प्रसिद्ध हुए और तीसरे पुत्र शकुनलता पुत्र भरत थे जो पराक्रम और सर्वगमन के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने कहा कि केवल भारत और हिंदू में ही वह संस्कृति है जो मंदिर का निर्माण कर सकती है क्योंकि यह हमारी विरासत है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व में ही पवित्रता शक्ति, पराक्रम और ज्ञान को बुद्धि में भरने की ताकत है इसके अलावा उन्होंने गौवंश रक्षा, देश की सुरक्षा, नौजवानों के विषयों के साथ ही भारत की संस्कृति को आमजनों के समक्ष रखा। समारोह में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के साथ स्थानीय भाजपा के नेता, कार्यकर्ता और संघ के सेवक मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता साहू परिवार के वयोवृद्ध जयशंकर साहू ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *