नवागत सूचना निदेशक डा0 उज्ज्वल कुमार ने किया निर्माणाधीन सूचना भवन का निरीक्षण

लखनऊ,नवागत सूचना निदेशक डा0 उज्जवल कुमार ने पार्क रोड पर निर्माणाधीन पं0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डा0 कुमार ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भवन के प्रत्येक तल पर बनने वाले कमरों, मीटिंग हाल, आडिटोरियम, पुस्तकालय आदि पर विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि इस भवन का निर्माण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि वे निरंतर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहेंगे। निरीक्षण के दौरान निदेशक के साथ विशेष सचिव सूचना आर0पी0 सिंह, अपर निदेशक डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, उप निदेशक नवलकांत तिवारी तथा राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *