15 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद

रांची,झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 48 घंटों तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर 15 नक्सलियों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है, वहीं गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किये गये है।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अभियान आर.के.मल्लिक ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में 25लाख रुपये के इनामी नक्सली सुनील मांझी और महिला नक्सली गीता समेत 15 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पीरटांड़ और डुमरी के इलाके में 20 नक्सलियों के सक्रिय होने और ग्रामीणों के साथ बैठक करने की सूचना पुलिस को मिली थी, इस सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया और 5 एवं 6 मार्च को गांव की घेराबंदी कर एक-एक घर को सर्च किया गया।
गिरफ्तार अन्य नक्सलियों में सोहन भुईंया, दिनेश उर्फ चार्ली भी है, इन दोनों पर 5-5लाख रुपये का इनाम घो ात किया था। गिरफ्तार 15 नक्सलियों में पांच महिलाएं शामिल है। इन उग्रवादियों ने अपने दस्ते में बच्चों को भी शामिल कर रखा था।
बरामद हथियारों में पांच 7.62 एसएलआर रायफल, 10 मैगजीन, 369 कारतूस, 5.56एमएम इंसास के 2 रायफल, मैगजीन 3, कारतूस 15, 303 रायफल चार, मैगजीत 2, कारतूस 200, एक एके 47 रायफल, मैगजीत 3 व कारतूस 53, देशी बंदूक 1, कारतूस दो, टेबलेट-1, मोबाइल-3, इलेक्ट्रोनिक्स डेटोनेटर-34, हेंड ग्रेनेड-1, आधार कार्ड-300 के अलावा 2.48लाख नकद , एडीएम कार्ड और 50 पासबुक भी बरामद किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *