रणवीर को इग्नोर करते नजर आए किंग खान

मुंबई,लंबे विवादों के बीच फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का पचम लहरा ही रही है। फिल्म में खिलजी के किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन न जाने क्यों फिल्म को लेकर बॉलीवुड के किंग खान जरा रणवीर सिंह को इग्नोर करते नजर आए। अरे! अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर रणवीर क्यों इग्नोर कर रहे हैं किंग खान तो जरा आगे स्टोरी में पढ़िए। दरअसल, हाल ही रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया। हालांकि शाहरुख खान इसका जवाब दिया लेकिन अलग अंदाज में। रणवीर सिंह ने ट्वीट किया, ”हाय! शाहरुख भाई, आपके फिल्म देखने के लिए उत्सुक हूं।” रणवीर के इस ट्वीट का रिप्लाई शाहरुख खान ने करते हुए लिखा, ‘सो सॉ़री मैंने आपको पहचाना नहीं, क्योंकि मेरे लिए तो तुम खिलजी हो अब। मैंने फिल्म देखी बहुत अच्छी फिल्म है भाई, मुझे बहुत पसंद आई।’ आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज के शुरुआती सप्ताह में ही 150 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जबकि यह फिल्म राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं हुई थी। फिल्म की सफलता को लेकर फिल्म की स्टारकास्ट काफी खुश है। इसे लेकर हाल ही में दीपिका ने एक बयान में कहा था “बहुत ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत शानदार है। मुझे लगता है कि मैं अब भी उन सभी चीजों से जूझ रही हूं जो हमारे साथ पिछले कुछ दिनों में हुईं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *