नई दिल्ली,न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और वरिष्ठ अधिवक्ता हिंदू मल्होत्रा का सुप्रीम कोर्ट का जज बनना लगभग तय हो गया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इनके नामों की पुष्टि कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेजियम की ओर से उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश जोसेफ तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताते हुए केंद्र सरकार को अपनी अनुशंसा भेज दी है। इन दोनों का सुप्रीम कोर्ट का जज बनना तय माना जा रहा है।
इंदू मल्होत्रा और केएम जोसेफ बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज
