चुनावी साल सड़कों के लिए 100 डेज का प्लान, 150 Km मुख्य जिला मार्गों के कायाकल्प की तैयारी

भोपाल,राज्य सरकार के विजन 2018 के तहत सौ दिनों में 150 किमी मुख्य जिला मार्गों का उन्नयन और निर्माण किया जाना है। इसी तरह संभागीय मुख्यालयों को फोरलेन एवं जिला मुख्यालयों को दो लेन सड़कगों से जोड़ने के लिए भोपाल ब्यावरा में पांच किमी फोरलेन बनाना होगा। प्रदेश सरकार द्वारा विजन 2018 के तहत पांच सालों में 19000 किमी के प्रमुख जिला सड़क नेटवर्क का उन्नयन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ट्रैफिक सर्वे एवं विभागीय निरीक्षण के बाद कार्ययोजना बनाकर डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किए जाने हैं। सूत्रों की माने तो राज्य सरकार चुनाव से पहले सड़कों को दुरुस्त कराने पूरी ताकत लगाए हुए है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के कामकाज को परखने और कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती भी मीटिंग में दिए जाने का दौर चल रहा है।
इस बीच विभाग ने सड़कों के लिए 100 डेज (सौ दिन का) प्लान भी तय कर दिया है जिसमें हर माह चीफ इंजीनियर को यह बताने के लिए कहा गया है कि कितने सड़कों को नवीनीकृत करने, मरम्मत करने का काम किया गया और अगले माह का टारगेट क्या लेकर चल रहे हैं? लोक निर्माण विभाग द्वारा 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल बिन्दुओं में विजन 2018 और जनसंकल्प 2013 के अधूरे बिन्दुओं को भी शामिल किया गया है। इसमें विभागीय योजनाओं के अंतर्गत 150 किमी मुख्य जिला मार्ग, 1000 किमी ग्रामीण एवं अन्य जिला मार्ग, 20 बड़े पुलों का निर्माण, 200 करोड़ की लागत वाले 100 भवनों का काम पूरा करने तथा 1500 किमी सड़कों का नवीनीकरण करने का लक्ष्य भी रखा गया है। चीफ इंजीनियरों से हर माह की तीन तारीख तक जो रिपोर्ट मांगी गई है, उसमें सीआरएफ, सड़कों, मुख्य जिला मार्गों, अन्य जिला व ग्रामीण मार्गों का निर्माण, सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण, पुलों व आरओबी का निर्माण करने की रिपोर्ट शामिल रहेगी। हर माह चीफ इंजीनियर अपने कार्यक्षेत्र के भौतिक और वित्तीय लक्ष्य की रिपोर्ट देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *