फर्रुखाबाद, सदर कोतवाली इलाके में संपत्ति के लालच में एक व्यक्ति ने अपनी ही बहन को पांच साल तक घर में बंधक बना कर रखा। उसे मानसिक रूप से इतना प्रताणित किया कि वह पागल हो गई। कुछ रिश्तेदारों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसको भाई की कैद से आजाद कराया। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुभाष नगर में रहने वाली उनकी महिला सरकारी स्कूल में टीचर थीं। दिसंबर 2009 में उनकी मौत हो गई। महिला ने नौकरी से बचाए पैसों का बड़ा हिस्सा अपनी बेटी के नाम जमा किया था। मां की मौत के बाद आनुकंपा के आधार पर महिला के बेटे को नौकरी मिलनी थी, लेकिन इसमें कुछ समस्या आ गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद भाई की नीयत में खराबी आ गई। उसने बहन के नाम जमा पैसे हासिल करने के लिए उसे घर में भी प्रताणित करना शुरू कर दिया। वह उसे मारता-पीटता था, घर में बंद रखता था। कई बार उसे खाना भी नहीं देता है।
पड़ोस में ही रहने वाले रिश्तेदारों ने जब उसे रोका तो वह उनसे झगड़ गया। इस बीच आरोपित व्यक्ति किसी महिला को अपने साथ घर में रखने लगा। बहन के फर्जी साइन कराकर बैंक खातों से पैसे भी निकाल लिए। 4-5 साल से चल रही प्रताड़ना के कारण युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। वह उठने-बैठने में भी अक्षम हो गई। कुछ दिन पहले परेशान पड़ोसियों ने अपने घर की छत से युवती का विडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बुधवार को युवती के एक रिश्तेदार ने डीएम और एसपी को लिखित शिकायत दी। इसके बाद एक पुलिस टीम रात में ही युवती के घर पहुंची और उसे वहां से निकाल रिश्तेदारों को सौंप दिया। बताया जाता है कि युवती का भाई ओडिशा में है। गुरुवार को शहर के कुछ लोग उससे मिलने पहुंचे। फर्रुखाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर के अनुसार, युवती के ठीक होने के बाद उसके बयान के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है। रिश्तेदार ही युवती का इलाज करा रहे हैं। इस मामले में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई है।
पैसों की लालच इतनी की बहन को ही बंधक बना कर रखा, प्रताड़ना से हुई पागल
