पटना, बिहार में जहरीला दूध पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में पति-पत्नी एवं पुत्र शामिल हैं जो रात में दूध पीकर सोये थे। बताया जाता है कि दूध में छिपकली गिर गई थी। अंधेरा होने के कारण किसी ने देखा नहीं और दूध पी लिया जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम प्रभु राय उसकी पत्नी यशोदा देवी और उसका पुत्र उपेंद्र राय ने घर में रखा दूध गर्म करके पी लिया. उसकी पुत्री को पेट में दर्द था जिसके कारण उसने शाम को न खाना खाया न ही दूध पिया। सुबह जब वह अपने भाई और माता-पिता को जगाने के लिए गई तो तीनों मृत पाए गए। जानकारी के मुताबिक महुआ थाना क्षेत्र के फुलार गांव के निवासी 65 वर्षीय प्रभु राय, उसकी 62 वर्षीय पत्नी यशोदा देवी, उसके 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय की मौत हो गई। प्रभु राय की 18 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी ही पूरे परिवार में जीवित है।
जहरीला दूध पीने से एक ही परिवार के तीन की गई जान
