राजद के बंद के दौरान जाम में फंसे दो मरीज़ों की मौत

पटना,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नई बालू और गिट्टी नीति के विरोध में आयोजित राज्य व्यापी बंद के दौरान जगह-जगह लगाए गए सड़क जामों में फंस कर दो मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। राजद कार्यकर्ताओं ने राज्य में जगह-जगह रेल रोको और चक्का जाम आयोजित कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया था। इस दौरान मुजफ्फरपुर में फायरिंग,आगजनी और उपद्रव के बाद पुलिस को फायरिंग और लाठी चार्ज करना पड़ा।
इस दौरान इलाज के लिए हाजीपुर से पटना आ रहा एक मरीज़ भी जाम में फंस गया। समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में कटिहार में जाम में फंसकर एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया। बिहार के मुजफ्फरपुर में आरजेडी के बंद के दौरान हुए उपद्रव में जम कर फायरिंग हुई। करीब डेढ़ घंटे तक चली फायरिंग के दौरान लगभग 100 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की। मामला राजद समर्थकों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस के पहुंचने पर भी फायरिंग होती रही। बताया जाता है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू की तब जा कर उपद्रवी पीछे हटे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बाद में लाठी चार्ज किया। पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *