UP में 15 दिन के अन्दर सभी नहरों में होगा पानी,ड्रोन कैमरे से होगा सिल्ट सफाई का निरीक्षण

लखनऊ,उत्तर प्रदेश में आगामी 15 दिनों के अन्दर प्रदेश की सभी नहरों में टेल तक पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने इसके निर्देश अधिकारीयों को दिए हैं,उन्होंने कहा कि रबी फसलों की सिंचाई का समय चल रहा हे इसलिए सभी नहरों, रजबाहों, कुलाबों एवं माइनरों में पानी टेल तक पहुँचना आवश्यक है। उन्होंने सभी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करायें। सिंह ने कहा कि तत्काल पानी सप्लाई का रोस्टर जारी कर दिया जाये तथा विधायकों को उपलब्ध कराने के साथ ही ग्राम पंचायतों में भी चिपका दिया जाये, ताकि किसानों को जानकारी हो सके कि पानी किस-किस समय छोड़ा जायेगा।
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह आज सिंचाई भवन मुख्यालय में प्रदेश के सभी प्रमुख अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ताओं के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। सिंह ने कहा कि नहरों, माइनरों की सफाई का निरीक्षण ड्रोन कैमरे से किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि सफाई में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता रहे। उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई में आधुनिक तकनीक का भी प्रयोग आवश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही और गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराये जायें उसकी पूरी विडियोग्राफी होनी चाहिए तथा स्थानीय विधायकों को दिखाकर सत्यता की जांच करायें। सिंह ने कहा कि सफाई करायी जा रही नहरो की पटरी की ड्रेसिंग एवं मिट्टी का डिस्पोजल भी ठीक से कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *