भोपाल, शिवराज सरकार के मंत्री लालसिंह आर्य फरार चल रहे हैं। जिसके चलते आए दिन नंदकुमार चौहान मंत्री आर्य को लेकर उल्टे सीधे बयान दे रहे है। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा था कि मेरे लाल सिंह निर्दोष हैं। वारंट से क्या होता है, जब तक जमानत न हो जाए, वह सामने न आएं।
इसी कड़ी में लगातार मीडिया के सवालों का शिकार हो चौहान ने एक बार फिर गैर जिम्मेदारी वाला बयान दिया है। जब मीडिया द्वारा सिंह ने पूछा गया कि मंत्री आर्य कहां है, तो चौहान भड़क उठे और कहा कि ‘लाल सिंह आर्य के बारे में न मुझे पता है और न मंत्रियों को। चौहान ने उनके इस्तीफे को लेकर कहा कि लाल सिंह आर्य के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है’। वे इस्तीफा नहीं देंगे।
प्रदेश भाजपाध्यक्ष नंदकुमार बोले मंत्री आर्य नहीं देंगे इस्तीफा,उनके बारे में न मुझे पता है और न मंत्रियों को
