जबलपुर, मध्यप्रदेश के तमाम वकील मंगलवार 12 दिसंबर को अदालती कामकाज से दूर रहकर प्रतिवाद दिवस बनाएंगे। राज्य अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य विरत रहेंगे। वकीलों के साथ लगातार हो रही मारपीट के विरोध में यह फैसला किया गया। गत दिवस भोपाल जिला अदालत के अधिवक्ता अशोक विश्वकर्मा के साथ चंद गुंडों ने मारपीट की और उन्हें लहूलुहान कर दिया। इसी तरह रीवा के अधिवक्ता पिछले चार माहों से हड़ताल पर हैं मगर उच्च न्यायालय उनकी हड़ताल पर संज्ञान नहीं ले रहा है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट न बनाए जाने को लेकर भी अधिवक्ताओं में काफी रोष है। राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकारी सचिव मुकेश मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मंगलवार का प्रतिवाद दिवस पूर्णत: शांतिपूर्ण रहेगा। अधिवक्ता किसी भी स्तर पर न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे।