MP के 47 लाख घरों में आज भी अंधेरा,डाक विभाग 20 फीसदी गांवों में ही ढूंढ पाया अंधेरा

भोपाल, प्रदेश के 47 लाख घरों में आज भी अंधेरा कायम है। बिजली विहीन इन गांवों में डाक विभाग अभी तक बमुष्किल बीस फीसदी गांवों में ही अंधेरा ढूंढ पाया है। डाक विभाग डेढ़ महीने बाद भी अपना अभियान पूरा नहीं कर पाया। अब इसमें समय बढ़ाने की बात की जा रही है। प्रदेश के 51 हजार 929 गांवों में घूम-घूम कर ऐसे घरों को चिन्हित किया जाना है, जहां बिजली नहीं पहुंची। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने डाक विभाग को एक महीने में काम पूरा करने की जवाबदारी सौंपी थी। आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के 47 लाख घरों में आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। सूत्रों की माने तो गांवों में बिजलीविहीन घरों को ढूंढने का काम अभी बमुश्किल 20 फीसदी ही हो पाया है। डाक कर्मियों को डाटा एंट्री करने में ज्यादा समय लग रहा है। एक पोस्टमैन अथवा अन्य कर्मचारी को करीब 8-9 गांवों के घरों में ऐसे घरों को ढूंढने की जवाबदारी दी गई है। यह जानकारी उन्हें स्मार्टफोन के जरिए इस काम के लिए बनाए गए एप पर दर्ज करनी है।
डाटा एंट्री में उन्हें समय ज्यादा लग रहा है। डाक विभाग के साथ हुए करार में प्रदेश के 51 हजार 929 गांवों का सर्वेक्षण किया जाना है। विभाग ने अपने 15 हजार से अधिक पोस्टमैन और अन्य डाक कर्मियों को इस काम में तैनात किया है। नवंबर के अंत तक काम पूरा करने का लक्ष्य था। इसके पीछे वजह यह थी कि केन्द्र सरकार ने तय किया है कि देशभर में चि-त किए गए अंधेरे घरों में ‘सौभाग्य” योजना के तहत 31 दिसंबर 2019 तक बिजली की रोशनी पहुंचा दी जाए। मध्यप्रदेश के बाद यह मुहिम छत्तीसगढ़, ओडिशा और अन्य राज्यों में भी शुरू की जानी है। केन्द्रीय जनगणना विभाग ने इस संबंध में सभी राज्यों का ब्योरा केन्द्रीय ऊर्जा विभाग को सौंपा है। डाक विभाग के कर्मचारियों को इसके लिए स्मार्ट फोन भी दिया गया है, जिसमें उन्हें एप के जरिए बिजलीविहीन घरों का डाटा दर्ज करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *