प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की पदयात्रा में पुनिया होंगे शामिल

रायपुर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की शिवरीनाराया से रायगढ़ पदयात्रा की तैयारी तेज हो गई है। रूटचार्ट बनाने के साथ ही लोगों को इसमें शामिल करने और आमसभाओं को लेकर भी कसरत चल रही है। पीसीसी चीफ 11 दिसंबर से पदयात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। माना जा रहा है कि, शुभारंभ या समापन के मौके पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल और अरूण उरांव समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यही वजह है, तिथि का ऐलान प्रदेश प्रभारी की मुहर के बाद ही करने की बात कही जा रही है। पीसीसी चीफ अपनी यात्रा के माध्यम से सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश तो करेंगे ही, कार्यकर्ताओं को रीचार्ज करने का प्रयास भी होगा। सात दिनों तक चलने वाली 100 किलोमीटर की यात्रा के दौरान सामने आई समस्याओं को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उठाया जायेगा। एक सप्ताह तक हर दिन बड़ी छोटी सभायें होंगी। बड़ी सभाओं में भीड़ जुटाने खासतौर पर फोकस होगा। इसके लिए पदाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारी दी जा रही है। पदयात्रा में एक बार फिर किसानों की आत्महत्या, अधूरा बोनस और मजदूरों की समस्याओं को उठाया जायेगा। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत अन्य नेताओं से चर्चा के बाद जल्द ही पीसीसी चीफ अपनी यात्रा की तिथि और रूटचार्ट के संबंध में आधिकारिक ऐलान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *