GMC हॉस्टल की छात्राएं हैं बदमाशों से परेशान,डीन से मिलकर की लिखित शिकायत

भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने डीन से मिलकर उन्हें बदमाशों द्वारा परेशान करने की लिखित शिकायत की। हास्टल की एमबीबीएस व पीजी की तीन सैकडा छात्रों ने बाहरी बदमाशों द्वारा उनके साथ आए दिन छेडछाड करने की शिकायत की। छात्राओं का कहना था कि हास्टल परिसर में बाहर असामाजिक तत्व आकर छेडछाड की वारदात को अंजाम देते हैं। छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि असमाजिक तत्व उन्हें पिछले छह महीने से परेशान कर रहे हैं। पहले वे दूर से कमेंट करते थे, पर अब उनकी हरकतें बढ़ गई हैं। कॉलेज परिसर ही नहीं वे हॉस्टल के पोर्च तक पहुंच रहे हैं। डीन से अपना परेशानी बताते हुए कई छात्राएं रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने से उनका हॉस्टल से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं की जानकारी पूर्व में हॉस्टल वार्डन व अन्य अधिकारियों को दी चुकी है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आज छात्राओं को डीन को लिखित शिकायत के लिए मजबूर होना पड़ा।
छात्राओं ने कहा कि मोटर साइकिल से अलग-अलग ग्रुप में बाहरी लड़के कैंपस में घूमते रहते हैं। छात्राओं का पीछा कर उन्हें हॉस्टल तक परेशान करते हैं। एमबीबीएस की छात्राएं इनसे ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि वे पैदल ही हॉस्टल से आती-जाती हैं। इधर जीएमसी डीन डॉ. एमसी सोनगरा ने इस गंभीर मामले में हॉस्टल के वार्डन से बात कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही है। इस घटना के बाद गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। बाहरी तत्व कॉलेज के पोर्च तक पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। पीजी के एक छात्र ने बताया कि बाहरी तत्वों की हरकतें बंद नहीं हुईं तो किसी दिन बड़ा विवाद हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *