मुंगावली उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ग्रामीणो से कह रही कि एक बार हम पर भरोसा तो करो

अशोकनगर, प्रदेश के चित्रकूट उपचुनाव में मिली शर्मनाक पराजय के बाद से ही मुंगावली उपचुनाव की तैयारियों के लिये भाजपा ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया है इसीलिये हर दिन उसके छोटे-बड़े नेता गांवों की खाक छानते देखे जा रहे हैं। इसीक्रम में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा एवं पाठय़ पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक ने विधानसभा क्षेत्र के चार पांच गावों में पहुंचकर भाजपा के लिये जनता से समर्थन मांगा। तो अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय सांसद योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करना भी नहीं भूले उन्होंने कहा कि देश सत्तर वर्ष पहले आजाद हो गया अब कोई राजा रजवाड़ा नही रहें आपके वोट से ही अब राजा रजवाडें बनते हैं। इसलिये ऐसे लोगों को अब न चुने जो चुनाव जीतने के बाद इन गांवों की तरफ नही देखते और आज भी गावों को विकास का इंतजार है।
स्कूल छोडकर सभा में बैठाये गये बच्चें:
चुनाव को लेकर भाजपा के नेता किस प्रकार होश खे बैठे हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हुरेरी गांव में जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सभा में भाग लेने पहुचे तो आयोजकों के द्वारा इस सभा में गांव के स्कूलल से छात्र-छात्राओं को बैठाया गया जब इन बच्चों के फोटों मीडिया के द्वारा लिये गये तो आनन फानन में इस कार्यक्रम से बच्चों को वापस भेजा गया। जो कहीं न कहीं स्वत: ही सवाल खडें करता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *