कुंडेल नदी पर बनेगा स्टॉप डेम: नरोत्तम

भोपाल, विधायक दिलीप सिंह शेखावत के सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विधानसभा में बताया कि नागदा-खाचरौद में कुंडेल नदी पर स्टॉप डेम बनाने को मंजूरी दे दी गई है। यह स्टॉप डेम कुंडेल एवं मनेली नदी के संगम के पास गोठरामाता मंदिर के पास प्रस्तावित है। बता दें कि दिलीप सिंह शेखावत ने जल संसाधन मंत्री से यह पूछा था कि नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में कुंडेल नदी पर स्टॉप डेम बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जनवरी-2016 को की थी, क्या उनकी इस घोषणा पर अमल हुआ है। वहां स्टॉप डेम बनाने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया। मंत्री ने बताया कि सरकार ने इस स्टॉप डेम को मंजूरी दे दी है।

कचराम के किसान ने कर्ज के कारण नहीं की थी आत्महत्या
भोपाल,मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक सोहन लाल बाल्मीक के सवाल के जवाब में किसान कल्याण मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि 6 जून-2017 को किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए पांच किसानों को प्रदेश सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी। विधायक के इस सवाल पर कि तब तहसील उमरेठ के गांव कचराम के उस किसान को कितना मुआवजा मिलेगा, जिसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महिंद्रा फाइनेंस और बिजली विभाग की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी, मंत्री ने कहा कि यह सवाल प्रासंगिक नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले की जांच कराई है, जिसमें पाया गया कि किसान श्याम कुमार यदुवंशी ने कर्ज के कारण खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया कि जांच में साफ हुआ है कि किसान पर बैंक ऑफ महाराष्ट का 70 हजार रुपए का कर्ज था, लेकिन बैंक ने इसकी वसूली के लिए किसान को कोई नोटिस नहीं दिया था। उन्होंने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस और बिजली विभाग का किसान पर कोई कर्ज नहीं था, इन दोनों का कर्जदार उसका पुत्र पवन यदुवंशी है। उन्होंने कहा कि जांच में यह आरोप सही नहीं पाया गया कि किसान को कर्ज चुकाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किया गया या फिर उस पर किसी तरह का दबाव बनाया गया। विधायक द्वारा तहसीलदार पर लगाया गया गलत जांच रिपोर्ट देने का आरोप भी मंत्री ने खारिज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *