एफबी पर पोस्ट पड़ी महँगी,पुलिस ने यूजर के खिलाफ दर्ज किया बलात्कार का मामला

भोपाल,सोशल मीडिया के एक प्लेट फार्म फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले युजर के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पूरे मामले में सबसे खास पहलु यह है कि पुलिस विभाग ने स्वत: इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है।संभवत: प्रदेश के इतिहास में यह पहला मामला होगा जिसमें पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर विवादित पोस्ट को लेकर अपराधिक मामला दर्ज किया है। यह घटना प्रदेश के खरगोन जिले की है। मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक यूजर जितेंद्र खुराना द्वारा फेसबुक पर पदमावती को लेकर विवादित पोस्ट की गई थी। पुलिस के अनुसार जितेंद्र ने 24 नवंबर को की गई अपनी पोस्ट में लिखा कि मप्र में रेप करवाओ और पदमावती अवार्ड पाओ, सरकार की नई घोषणा। इस पोस्ट पर खरगोन जिले के कोतवाली टीआई ने भी इसका विरोध किया था। बाद में यूजर जितेंद्र खुराना के खिलाफ पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बलात्कार,आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप को लेकर जहां पुलिस की काफी बदनामी हुई थी, वहीं बाद में गृहमंत्री द्वारा पीडिता को पदमावती अवार्ड दिये जाने पर विचार किये जाने की बात कही गई थी। इस पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पक्ष और विरोध में अपने विचार किये थे। बताया गया है कि यूजर खुराना के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये जाने के बाद आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *