इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए महिन्द्रा ने उबर के साथ किया करार

मुंबई, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पहले फेज की शुरूआत के लिए महिंद्रा एंड महिन्द्रा ने उबर के साथ करार किया है। हैदराबाद और दिल्ली से इसकी शुरूआत की जाएगी और फिर बाद में बाकी शहरों तक ये प्रोजेक्ट पहुंचेगा। करार के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियां, फाइनेंस, इंश्योरेंस और बाकी सेवाएं शामिल होंगी। फिलहाल महिन्द्रा की 4000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलती हैं और इसके लिए 500 करोड़ रूपये इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर खर्च किए जाते हैं लेकिन भविष्य में इस निवेश को बढ़ाकर 600 करोड़ कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि महिन्द्रा फिलहाल हर महीने 500 गाड़ियां बनाता है लेकिन आने वाले वक्त में ये 1000 गाड़ियां हर महीने बनाने का लक्ष्य रखता है। यहीं नहीं 2019 तक हर महीने 5000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस मौके महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के मैनेजिंग डायरेक्ट पवन गोयनका ने कहा कि 2019 तक 5000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां हर महीने बनाने का लक्ष्य पूरा जरूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *