ग्राम प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

लखनऊ,स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले सरकार की नाक के ठीक नीचे राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके मलिहाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर फेंका गया एक ग्राम प्रधान का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर इलाके के भाजपा सांसद कौषल किषोर मौके पर पहुंचे और उत्तेजित हो उठे लोगों को दोषियों की जल्द गिरफ्तारी एवं उन्हें सख्त सजा दिलाने का आष्वासन दिया। उसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को शव सौंपा और उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मलिहाबाद क्षेत्र के भुलसी गांव के प्रधान मनोज कुमार रावत (35) का शव रविवार को सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में मिला। प्रधान बीती रात से ही अपने घर से निकले थे। ग्राम प्रधान का शव सड़क किनारे मिटटी से सना मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। रोड जाम होने की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही भाजपा सांसद कौशल किशोर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। विवरण के मुताबिक मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुलारमऊ के मजरा भुंसी ने रहने वाले मनोज कुमार रावत (35) भुलसा गांव के ग्राम प्रधान थे। शनिवार को वह घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं आये। जिसके बाद परेषान घरवालों ने उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद आज घरवालों को पुलिस से सूचना मिली कि ग्राम प्रधान का शव दतली रोड पर नाले के पास बरामद हुआ है। शव पड़ा होने की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान का शव औंधे मुंह पड़ा था। घटना स्थल के निकट ही ग्राम प्रधान की बाइक मिली है। सांसद की मदद से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रधान मनोज के परिवार में पत्नी ऊषा देवी (32) के अलावा उनकी चार बेटियां ज्योति (9), निधि (7), प्रीति (5), प्रतिमा (3) और एक डेढ़ वर्षीय बेटा गौरव रावत है। घर के मुखिया की मौत की खबर जैसे ही मिली वैसे ही घर में कोहराम मच गया। घटना स्थल दतली गांव के प्राथमिक विद्यालय से महज 100 मीटर की दूरी है। जहां पर शव मिला है वह नाला प्रभू के खेत से होकर जाता है। नाले में इस समय कीचड़ है। पुलिस इसकी आशंका जता रही है कि मौत नशे की हालत में भी हो सकती है। परिवार के लोगों ने पूर्व प्रधान पर हत्या का शक जाहिर किया है। अब पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *