मूडीज की रेंटिग का बाजार ने किया स्वागत, उछले बैंकों के शेयर

नई दिल्ली ,दुनिया की जाना-मानी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार किये जाने का भारतीय शेयर बाजार से जोरदार स्वागत किया है। शुक्रवार के दिन के कारोबार में बैंकों के शेयर छह प्रतिशत तक उछल गए। बंबई शेयर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर सर्वाधिक छह प्रतिशत चढ़ गया। बैंक ऑफ बड़ौदा 5.17 प्रतिशत,यस बैंक 4.16 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 3.91 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 3.55 प्रतिशत पर चल रहा था। एक्सिस बैंक के शेयर 2.64 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.18 प्रतिशत पर था। बीएसई का बैंकिंग सूचकांक भी 1.90 प्रतिशत मजबूत होकर 29,450.39 अंक पर पहुंच गया था। कोटक महिन्द्रा बैंक की वरिष्ठ अर्थशास्त्री उपासना भारद्वाज ने कहा, मूडीज की रेटिंग में सुधार अर्थव्यवस्था में किये जा रहे सुधारों के संदर्भ में स्वागतयोग्य कदम है। इन सुधारों से मध्यम अवधि में आर्थिक वृद्धि की संभावना बेहतर होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान पर कर बीएए2 कर दिया है। यह सुधार 13 साल बाद किया गया है। इससे पहले मूडीज ने 2004 में रेटिंग को बीएए3 किया था। बीएए 3 निवेश योग्य रेटिंग का सबसे निचला पायदान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *