मनीला में यूएन महास‎चिव ने सू की से की मुलाकात, रोहिंग्या मुस्लिमों की वापसी का अनुरोध

मनीला,फिलीपींस, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने हाल ही में म्यामांर की नेता आंग सान सू की से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वह हजारों रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों की गरिमामय वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं। दरअसल, ये लोग अपने खिलाफ हिंसा होने पर बांग्लादेश पलायन कर गए हैं। इससे अलग यहां आसियान शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी सू की से मुलाकात की और राखाइन प्रांत में मानवीय संकट पर चर्चा की। म्यामांर की स्टेट काउसंलर के साथ अपनी बैठक में संरा महासचिव ने विस्थापित मुसलमानों की वापसी की इजाजत देने की जरूरत का जिक्र किया, जो पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महासचिव और स्टेट काउंसलर ने राखाइन प्रांत की स्थिति के बारे में चर्चा की। महासचिव ने इस बात का जिक्र किया कि मानवीय सहायता, सुरक्षित, गरिमामय और स्वैच्छिक वापसी तथा समुदायों के बीच वास्तविक सुलह सुनिश्चित करने के लिए पुरजोर कोशिशें की जाने की जरूरत है। गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद अगस्त से छह लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी म्यामांर के बौद्ध धर्म बहुल राखाइन प्रांत से बांग्लादेश पलायन कर गए हैं। गुतारेस ने आसियान-संरा बैठक में भी रोहिंग्या मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि इस लंबी त्रासदी में और क्षेत्र में अस्थिरता के संभावित स्रोत में चिंताजनक वृद्धि हुई है। फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रोक के मुताबिक आसियान सम्म्मेलन में रोहिंग्या मुद्दा उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *