अनिल अंबानी की कंपनी पर कांग्रेस ने दागे सवाल,मोदी के साथ फ्रांस दौरे में क्यों गए थे अंबानी?

नई दिल्ली,कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पहली बार अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस के ऊपर सीधा-सीधा आरोप लगाया है। रणदीप सुरजेवाला ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा में जब राफेल एयरक्राफ्ट की खरीदी को लेकर सौदा हो रहा था। उस समय अनिल अंबानी की उपस्थिति और उसके बाद जब राफेल के साथ सरकार की डील पक्की हो गई। उसके बाद राफेल ने रिलायंस डिफेंस के साथ अनुबंध करके लगभग 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी लेने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने अभी सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं । उन्होंने राफेल एयरक्राफ्ट के सोदे को लेकर पत्रकार वार्ता में 570 करोड़ों रुपये का राफेल एयरक्राफ्ट 1571 करोड़ में खरीदने का सौदा करने तथा तकनीकी हस्तानांतरण की शर्त को ताक में रखकर अनिल अंबानी, राफेल एयरक्राफ्ट और प्रधानमंत्री मोदी के बीच सीधे सीधे ताना बाना बुना है।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार से बिंदुवार जो 5 जवाब मांगे हैं। उसके दो प्रश्न सीधे-सीधे अनिल अंबानी के साथ जुड़ते हैं । देश में पहली बार कांग्रेस ने रिलायंस समूह पर सीधा हमला बोला है। अभी तक देश के सभी राजनीतिक दल रिलायंस समूह पर सीधा हमला करने से बचते रहे हैं। विगत वर्षों में रिलायंस समूह जिस तरह से सरकार के साथ मिलकर तेजी के साथ लाभ प्राप्त कर रहा है।उसके बाद कांग्रेस ने यदि अनिल अंबानी पर लक्ष्य साधा है, तो इसका एक ही अर्थ है कि कांग्रेस अब आक्रमक मुद्रा में आ गई है। गुजरात चुनाव के दौरान यह मुद्दा कांग्रेस बड़े जोर शोर से उठाएगी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की रणनीति है कि केंद्र सरकार यदि शीतकालीन सत्र नहीं बुलाती है, तो गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस सीधा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी पर करेगी। यदि शीतकालीन सत्र बुलाया जाता है ऐसी स्थिति में यह मामला कांग्रेस सदन में उठाएगी कांग्रेस द्वारा पहली बार रक्षा सौदों में सीधे-सीधे प्रधानमंत्री को लक्ष्य करके अप्रत्यक्ष रूप से रक्षा सौदों मैं भ्रष्टाचार के आरोपों में घेरने की तैयारी की है। राफेल एयरक्राफ्ट के सौदे में रक्षा मंत्री और रक्षा मंत्रालय की विभिन्न कमेटियों की अनदेखी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं राफेल एयरक्राफ्ट खरीदने का निर्णय लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *